चौथे दिन भी राजपुरा खादान में डुबा जमशेद का नही चला पता, निराश दिखी एनडीआरएफ की टीम

राजपुरा कोलियरी के बंद खदान में शुक्रवार की दोपहर डूबे जमशेद आलम का चौथे दिन सोमवार को भी पता नहीं चल पाया। सोमवार की सुबह से एनडीआरएफ की टीम जमशेद की तलाश में पूरा खानदान को छान मारा। बावजूद उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। जमशेद का पता लगाने में असफल रही एनडीआरएफ की टीम निराश दिखी। एनडीआरएफ इंस्पेक्टर ओपी गोस्वामी ने कहा कि जमशेद की तलाश करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ा है। उनके पास जितने भी शस्त्र थे सभी का प्रयोग कर चुके हैं। यहां तक की देशी उपाय झगड़ का भी प्रयोग किया गया है। परंतु खदान की गहराई बहुत ज्यादा होने के कारण जमशेद को खोज पाने में काफी कठिनाई हो रही है। उनका कहना है की अब इंतजार ही किया जा सकता है।
वही एग्यारकुंड अंचलाधिकारी सुश्री अमृता कुमारी ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम ने बच्चे को खोज निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। उन्होंने आज पूरा दिन हर तरह से प्रयास किया है परंतु खदान की गहराई ज्यादा तथा ठंडा पानी होने की वजह से जमशेद खोज पाना मुश्किल हो रहा है। हमारा भरपूर प्रयास होगा की जमशेद को जल्द से जल्द खोज पाने में हमलोग सफल होंगे। इसके लिए एनडीआरएफ के वरीय पदाधिकारी से अनुरोध कर सोमवार को भी जमशेद को खोजने का अभियान जारी रहेगा। मौके पर एडीएम नंद गुप्ता, एग्यारकुंड बीडीओ विनोद कर्मकार, जेएमएम नेता लखी सोरेन, मुखिया मो. सनोव्वर, उपमुखिया मो. मुस्तकीम, राजपुरा कोलियरी के पदाधिकारी, कुमारधुबी पुलिस एवं ग्रामीण मौजूद थे।