1932 के खतियानी आंदोलन से चर्चा में आए जयराम महतो भाषा आंदोलन की रूप रेखा तय करने पहुंचे हजारीबाग
हजारीबाग से ब्यूरो चीफ अशोक कुमार

हजारीबाग- हजारीबाग 1932 के खतियान आधारित आंदोलन और भाषा आंदोलन से चर्चा में आए जयराम महतो आज हजारीबाग पहुंचे । हजारीबाग आने का उनका मेन मकसद पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद अपने आंदोलन के आगे की रूपरेखा को तय करना है हजारीबाग में उनको साथ मिला हजारीबाग के उनके साथी और जिला परिषद प्रत्याशी उदय मेहता का जिन्होंने जयराम को आश्वासन दिया की हजारीबाग का हरेक युवा आपके साथ है|
अग्निपथ योजना को जयराम ने केंद्र सरकार के द्वारा युवाओं को ठगने वाली योजना बताया तथा उन्होंने कहा की इसका हम विरोध नही करते अगर पुरानी सेना नियम के साथ ये योजना भी रहता लेकिन पुरानी सेना बहाली के नियम को हटा के इस नियम को लागू करना गलत है तथा जनता में आक्रोश जायज है|
खतियानी पर बात करते हुए जयराम ने कहा की झारखंड सिर्फ और सिर्फ झारखंडियों का है और इस लड़ाई को जब तक जीत नही जाते तब तक लड़ेंगे|