JHARKHAND

JAC 12th Result 2023: जल्द खत्म होगा इंतजार, इस समय तक जारी हो सकते हैं झारखंड बोर्ड 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे

झारखंड बोर्ड 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स के छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जेएसी आज यानी 30 मई के दिन झारखंड बोर्ड बारहवीं के नतीजे जारी कर सकता है. वे छात्र जिन्होंने इस साल की झारखंड बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा दी है, वे रिलीज होने के बाद नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. ऐसा करने के लिए झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in. रिजल्ट देखने के लिए इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जाया जा सकता है.

क्या है रिजल्ट रिलीज होने की टाइमिंग

झारखंड बोर्ड 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे आज यानी 30 मई या कल 31 मई 2023 के दिन जारी होंगे. अगर आज रिजल्ट नहीं आता है तो कल ये जरूर जारी कर दिए जाएंगे. इस बारे में मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि रिजल्ट आज दोपहर में 2.30 बजे जारी किया जा सकता है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

इन आसान स्टेप्स से करें चेक
  • रिलीज होने के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jacresults.com पर.
  • यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – Annual senior secondary 2023 results for arts/commerce. ऐसा तब होगा जब रिजल्ट जारी हो जाएगा.
  • इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज पर अपना रोल कोड और दूसरे जो भी डिटेल मांगे जा रहे हों, वे डालें.
  • डिटेल डालें और एंटर कर दें.
  • इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट भी निकाल लें.
  • पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!