IPL : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देखने आयेंगे मैच, एक लाख से ज्यादा बिके टिकट

आईपीएल 2022 का आज फाइनल मुकाबला है आज के बाद जो आईपीएल के इस खेल को फ़ैन्स काफी मिस करने वाले हैफाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। इस मुकाबले को देखने के लिए एक लाख से ज्यादा लोग मैच का लुफ्त उठाने आयेंगे। जबकि सैकड़ों ऐसे मेहमान होंगे, जो खेल जगत, राजनीति और बॉलीवुड इंडस्ट्री समेत उद्योग घरानों से जुड़े होंगे। इसी लिस्ट में सबसे बड़ा नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का है जो आईपीएल का फाइनल मैच देखने स्टेडियम आयेंगे और मैच के रोमांच को देखेंगे।

दरअसल, आईपीएल 15वें सीजन के फाइनल मुकाबले से पहले 50 मिनट तक क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा, जिसमें बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, सिंगर और कंपोजर एआर रहमान, निति मोहन और उर्वशी रौतेला से लेकर कई बड़ी हस्तियां शिरकत करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्टस में ये दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के भी शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में स्टेडियम परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पीएम मोदी पहले से ही गुजरात के दौरे पर हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अहमदाबाद में शुक्रवार से रविवार तक कई राजनीतिक और खेल आयोजन होने हैं और इसी वजह से पीएम मोदी भी गुजरात के दौरे पर हैं। अगर पीएम मोदी स्टेडियम पहुंचते हैं तो फिर वहां 6 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। राज्य सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी), रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और अन्य एजेंसियों को भी शामिल किया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!