IPL फाइनल 800 का टिकट बिका इतने दाम मे की आप भी जान कर हो जायेंगे हैरान

IPL के पंद्रहवें सीजन का फाइनल रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पूरे रोमांच के साथ खेला जायेगा। IPL मे लोगो का उत्साह अपने चरम पर होता है or अगर बात प्ले ऑफ की हो तो रोमांच और भी ज्यादा बढ़ जाता है। इसको लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। IPL का फाइनल मैच इस साल गुजरात टाइटंस और राजस्थान या बेंगलुरू में से जीतने वाली टीम के बीच होगा। रात 8 बजे से शुरू होने वाले मैच को लेकर फैंस में इतना क्रेज है कि ऑनलाइन टिकट कुछ ही घंटों में बिक गए, जिन्हें नहीं मिले, वे ब्लैक में टिकट की जुगाड़ में हैं।
स्टेडियम जाकर IPL फाइनल देखने के लिए फैंस 9 गुना अधिक दाम चुकाने से भी नहीं हिचक रहे हैं। सबसे सस्ता टिकट 800 रुपए से शुरू होता है। इसके लिए फैंस ब्लैक में 8,000 रुपए तक देने को तैयार हैं। 1,500 रुपए वाली टिकट 15,000 रुपए में खरीदी जा रही है। 1.32 लाख दर्शक क्षमता वाला नरेंद्र मोदी स्टेडियम रविवार को पूरा भरने की संभावना है। यहां पहली बार किसी मैच में इतने दर्शक आएंगे।
65 हजार वाले टिकट में क्वालिफायर-2 और फाइनल में एंट्री
स्टेडियम का सबसे महंगा टिकट 65 हजार रुपए का है। स्टेडियम से जुड़े अधिकारी ने कहा, ‘65,000 रु. वाले टिकट में क्वालिफायर-2 और फाइनल दोनों में एंट्री मिलेगी।’ इसमें विशेष केबिन, असीमित भोजन, टीवी और आरामदायक सोफा उपलब्ध कराया जाता है। ये सभी टिकट बिक चुके हैं।’
फ्लाइट टिकट और होटल किराया दोगुने महंगे
फाइनल के लिए दूसरे शहरों से भी फैंस अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। मेट्रो शहरों से अहमदाबाद आने व वापसी की फ्लाइट का किराया दोगुने से ज्यादा बढ़ चुका है। वहीं शहर के होटलों में बुकिंग बढ़ गई है। 7,000 रु. वाले डीलक्स और एग्जीक्यूटिव कमरों की बुकिंग 15 हजार रु. में हो रही है। सबसे ज्यादा बुकिंग मुंबई, पुणे, दिल्ली, बेंगलुरु से हो रही है।