अवैध क्रेशरों के विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में चलाया गया जांच अभियान
रिपोर्ट हीरा सिंह

रामगढ़: रामगढ़ जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा के द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है।इसी क्रम में रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन की अध्यक्षता में भदानी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली एवं सुदी क्षेत्र में तथा बरकाकाना थाना क्षेत्र में औचक जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान भदानी नगर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित 3 क्रेशरों एवं बरकाकाना थाना क्षेत्र में 1 अवैध क्रेशर को ध्वस्त कर दिया गया| वहीं सभी संबंधितों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। जांच अभियान के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू बीरेंद्र चौधरी, जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन, खनन निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक, अंचल अधिकारी पतरातू शिव शंकर पांडे, थाना प्रभारी भदानी नगर थाना, थाना प्रभारी बरकाकाना थाना सहित अन्य उपस्थित थे।