JHARKHANDRANCHI

रांची में आज भी बंद रहेगा इंटरनेट, धारा 144 लागु

रांची में हिंसा के बाद प्रशासन ने धारा 144 लागू हो चूका है. अब रांची के 12 पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में धारा 144 साथ-साथ अब अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात है. वहीं यहां SIT भी गठित हो गई है. वहीं प्रशासन ने इंटरनेट की सेवाओं पर लगे सस्पेंशन को भी आज तक के लिए बढ़ा दिया है. अब रांची में इंटरनेट आज तक बाधित रहेगी.

दरअसल, शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद असमाजिक तत्वों ने पैगंबर मोहम्मद के संबंध में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की की मांग को लेकर मुख्य सड़क पर उतर आये और हनुमान मंदिर तक भारी पथराव और हिंसक संघर्ष किया. घटना के बाद रांची में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया गया था. वहीं कर्फ्यू के बाद प्रशासन ने सभी तरह के इंटरनेट सस्पेंड करने का एलान कर दिया था.

पुलिस ने घर पर रहने की दी सलाह
झारखंड में कर्फ्यू के आदेश के बाद पुलिस लोगों से घर के भीतर रहने की चेतावनी और बिना इमरजेंसी के बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रही है. आपको बता दें कि झारखंड में हुई हिंसा में कई लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इन घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

आपको बता दें कि शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद असमाजिक तत्वों ने पैगंबर मोहम्मद के संबंध में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्य सड़क पर जमकर बवाल किया और हनुमान मंदिर तक भारी पथराव और हिंसक संघर्ष किया.

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!