लोहरदगा में इंटरनेट सेवा बंद निषेधाज्ञा लागू हालात कर्फ्यू की तरह स्थिति तनावपूर्ण पर नियंत्रण में

लोहरदगा रामनवमी जुलूस में पथराव के बाद हिंसक झड़प और आगजनी की घटना होने के बाद जिले में स्थिति तनावपूर्ण पर नियंत्रण में है। हिंसक झड़प के दौरान उपद्रवियों के हाथों एक युवक की मौत होने की सूचना है पर ,इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सुरक्षा बल के जवान प्रभावित इलाकों समेत संवेदनशील स्थानों पर कैंप किए हुए हैं। पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार गस्ती कर हर गतिविधि पर निगरानी कर रहे हैं।
जिले में तनाव पूर्ण वातावरण के बीच अमन चैन बहाल करने के लिए शासन प्रशासन द्वारा लगातार मशक्कत किया जा रहा है ।लोहरदगा जिले में रैप,जैप, जगुआर ,सीआपीएफ, आईआरबी, जिला बल समेत लगभग एक दर्जन कंपनियां की तैनाती की गई है। कई पूर्व पुलिस अधिकारियों को भी बुला कर तैनाती की गई है। रविवार देर रात इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है। विधि व्यवस्था संधारण व अफवाहों से बचने के लिए इंटरनेट सेवा बंद किया गया है।
इंटरनेट सेवा बंद होने से लोहरदगा जिले की रफ्तार थम गई है। सोशल मीडिया की गतिविधियां पूरी तरह बंद है तो, वाणिज्य व्यवसाय और बैंकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है ।बैंक सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई है। हालांकि घटना के दूसरे दिन सोमवार को शहरी और ग्रामीण इलाकों का बाजार बंद रहा ।सड़कें वीरान पड़ी है। सड़कों पर सिर्फ इक्का-दुक्का वाहनों को देखा जा सकता है। केंद्रीय महावीर मंडल ने घटना के विरोध में बंद की अपील व्यापारियों से किया है। इंटरनेट इंटरनेट सेवा, बाजार बंद ,सड़कें वीरान है।
बॉक्साइट खनन व परिवहन भी ठप्प रहा। घटना को लेकर जिले की रफ्तार थम गई है। इधर रामनवमी के दिन हुई हिंसक झड़प व आगजनी से प्रभावित गांव हिरही, कुजरा, कुर्से आदि गांव में निषेधाज्ञा लागू है पर हालात कर्फ्यू की तरह बन गई है। लोग डरे सहमे अपने घरों में दुबके हैं। यहां से छोटे-बड़े वाहनों और मकानों का जला मलवा हटा दिया गया है। गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी हीरही गांव में कैंप कर रहे हैं। शहरी क्षेत्र में वज्र वाहन व पुलिस सायरन के साथ सुरक्षा बल लगातार गस्ती कर रहे हैं।