
गुमला : कामडारा थाना क्षेत्र की 14 वर्षीया नाबालिग के साथ तीन युवकों के दुष्कर्म करने की घटना सामने आयी है।. पीड़िता का आरोप है कि केस करने की बजाय कामडारा पुलिस ने उसे थाने में बुलाकर आरोपियों के साथ समझौता करने को कह दिया है. इसलिए उसने गुमला एसपी को लिखित ज्ञापन सौंपकर जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है. 17 मई को एसपी कार्यालय में पीड़िता और उसके परिजनों ने आवेदन दिया है।
आवेदन में बताया गया है कि दुष्कर्म की घटना छह मई की है. पांच मई को नाबालिक परीक्षा देने गयी थी. छह मई को परीक्षा से घर लौटने के वक्त उसके ममेरे भाई उमेश का फोन आया है. उसने किशोरी से कहा कि तुम्हारी मां काे पांच सौ रुपये देना है, तुम तिर्रा आकर ले जाओ. पीड़िता अन्य चार लड़कियों के साथ ऑटो से तिर्रा आ गयी.
लेकिन वहां उतरते ही पीड़िता को अगवा कर एक गाड़ी के सहारे उसे अगवा करके ले गए. इसके बाद उमेश व उसके दो दोस्तों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. सात मई को पीड़िता के मामा ने उमेश काे फोन किया. उसी दिन दोपहर में आरोपियों ने उसे मुरगा गांव के पास छोड़ कर फरार हो गए।
मामले की जांच हो रही है
थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि यह जांच का विषय है. हर पहलू पर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. खुद पर लगे आरोप के संबंध में उन्होंने कुछ नहीं कहा.