अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग द्वारा सभी थाना प्रभारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक हुवी संपन

हजारीबाग से ब्यूरो चीफ अशोक कुमार

हजारीबाग पुलिस अधीक्षक के द्वारा रामनवमी 2022 को हजारीबाग में शांतिपूर्वक तथा सफतापूर्वक संपन्न होने पर सभी पदाधिकारी एवम् कर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा बधाई दी गई. साथ ही सभी थाना प्रभारी अंचल निरीक्षक एवम् पुलिस उपाधीक्षकों को प्रशस्तिपत्र दे कर पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।

विशेष रूप से कोयला चोरी, जानवर तस्करी एवम् सायबर अपराध से संबंधित कांडों की समीक्षा कर अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। आगामी पंचायत चुनावों के मददेनजर जमानती तथा गैरजमानती वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की- जब्ती के त्वरित निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया. अगामी पंचायत चुनावों हेतु सभी मतदान केंद्रों तथा भवनों का भौतिक सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया.। अवैध पोस्ता एवं अफीम की खेती करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्घ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। नशाखोरी के पदार्थ खरीद बिक्री करने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. वैसे गिरोहों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

आगामी पंचायत चुनावों को मद्दे नज़र रखते हुए सोशल मिडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्घ कड़ी कानूनन कार्रवाई। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलीयों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. राज्य तथा देश में विभिन्न जगहों पर हुए सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए सभी थाना प्रभारीयों को अपने अपने क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर सीसीए के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!