JHARKHANDLOHARDAGA

रामनवमी को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को ले नव पदस्थापित SP ने मोटरसाइकिल से देर रात्रि शहरी क्षेत्र का किया परिभ्रमण

लोहरदगा |  रामनवमी त्योहार को संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार मशक्कत कर रही है। इसी क्रम में लोहरदगा के नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, के अगुवाई में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के संयुक्त टीम ने देर रात्रि लगभग 1:30 बजे ममोटरसाइकिल से शहर के विभिन्न चौक चौराहों और प्रमुख मार्गों का परिभ्रमण कर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिले के अधिकारियों ने चौक चौराहे पर रुक कर टोपोग्राफी और भौगोलिक स्थिति का निरीक्षण किया। त्यौहार के दौरान शहर में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर संभावित पहलुओं पर मौके पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों से आपसी परिचर्चा किया ।विधि व्यवस्था बिगड़ने स्थिति पर उनसे निपटने की रणनीति बनाई गई ।

शहर के संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण कर संवेदनशीलता से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वाले उपद्रवी को भी मर्यादा में रहने का संदेश दिया गया। वही मौके पर पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने INN 24 न्यूज़ से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि त्यौहार के दौरान स्थानीय प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद तैयारी पूरी कर लिया है। किसी भी स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर विशेष रणनीति के तहत सुरक्षा व्यवस्था बहाल रहेगी ।रामनवमी के दौरान सीसीटीवी ,ड्रोन कैमरा , वीडियोग्राफी समेत अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा। मौके पर हेड क्वार्टर डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, एएसपी अभियान दीपक पांडे, सदर थाना प्रभारी मंटू कुमार, पंकज शर्मा, शशी शेखर, समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!