झारखण्ड में जंगली हाथियों का उत्पात जारी, विक्षिप्त को जमीन पर पटककर सिर पैरों से रौंदा

झारखंड के कई जिलों में जंगली हाथियों ने अपना उत्पात मचा कर रखा है। तमाड़ थाना क्षेत्र के बारूकांडे के जंगल में हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को पटककर बुरी तरह मार डाला। घटना मंगलवार के दिन दोपहर को हुआ है । मृतक लवोधन मुंडा बरलंगा टोला कमारहपा का निवासी था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।मंगलवार को हाथियों का झुंड बारूकांडे गांव के पास पहुंचा।

जंगली हाथियों का झूंड इलाके में उत्पात मचाने लगा। इसके बाद ग्रामीण हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ने लगे। उसी दौरान विक्षिप्त व्यक्ति हाथियों के करीब पहुंच गया। एक हाथी ने उसे उठाकर जमीन पर पटककर सिर पैरों से रौंद दिया। कोई मृतक का शव लेने नहीं जा रहा पड़ा था क्योंकि वहीं हाथियों का झुंड शव के आसपास मौजूद था। गांव वालों ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है।क्षेत्र में लगातार हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं ग्रामीण भय के वातावरण में जीवन व्यतीत करने के लिए विवश हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!