दिनदहाड़े अपराधियों ने सम्राट बस मालिक राजू खान पर चलाई गोली

गिरिडीह | गिरिडीह के बक्शीडीह रोड पर स्थित कांग्रेस ऑफिस के सामने रोड पर शुक्रवार 27मई सुबह सम्राट बस मालिक राजू खान पर दो बाइक सवार अपराधियो द्वारा गोली चलाने की घटना प्रकाश में आया है। बस मालिक राजू खान ने कहा कि वे बस स्टैंड से अपने आवास भंडारीडीह स्वयं कार ड्राइव कर जा रहे थे तभी कांग्रेस ऑफिस के पास दो बाइक सवार अपराधियो ने मुझ पर गोली चला दी।
गोली कार में लगी जिसके चलते मै बाल बाल बच गया। घटना की सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी घटना स्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गए। पूरी घटना पर स्वयं नज़र बनाए हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज की सत्यता की पुष्टि आईएनएन 24न्यूज नही करता है।