JHARKHAND

भीषण सड़क हादसे में ,दो बाइकों की टक्कर से तीन युवकों की मौत

विष्णुगढ़ से सुबोध कुमार की रिपोर्ट

विष्णुगढ़ गोमिया मार्ग स्थित जमुनिया डैम के पास तेज रफ्तार दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई है। हादसा मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे का है। जानकारी के मुताबिक बगोदर बेको गांव के इमरान और शाहिद एक बाइक से गोमिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रहे केंदुआडीह निवासी केदार साहू की बाइक की बाइक से टकरा गए। इसमें तीनों की मौत मौके पर ही हो गई है।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने शवों को सड़क से हटाकर अस्पताल भेजा है। बताया जाता है कि तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखी थी। दुर्घटना में तीनों युवकों के सिर में गंभीर चोट लगी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार की वजह से दुर्घटना हुई है। दोनों ही बाइक काफी तेज गति से एक दूसरे से टकराई, जिससे किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद काफी संख्या में लोग जुट गए हैं|

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!