
गिरिडीह- जिला के देवरी प्रखंड अंतर्गत सोनरे नदी एवं बरमसिया ( लोही ) नदी से इन दिनों बालू की अवैध तरीके से बालू खनन माफिया के द्वारा किया जा रहा है । जिससे सरकार को प्रति वर्ष लाखों रुपए की राजस्व की क्षति हो रही है । स्थानीय लोगों के अनुसार देवरी प्रखंड के नोनियांतरी में आश्रम विद्यालय का निर्माण कार्य में अवैध तरीके से बालू की आपूर्ति किया गया । वहीं फतेहपुर से बोंगी ( बिहार बोर्डर ) भाया भेलवाघाटी तक रोड निर्माण में अवैध तरीके से बालू आपुर्ति किया जा रहा है । इतना ही नहीं बिहार बोर्डर सीमा से सटे बोंगी में भी हाई स्कूल भवन एव़ं रोड , पुल पुलिया का निर्माण कार्य में सोनरे एवं ( बरमसिया )लोही नदी से ही बालू खनन कर आपुर्ति किया जा रहा है ।
सवाल उठता है कि लम्बे समय से इन नदियों से बालू खनन किया जा रहा है । इसके बाद भी बालू खनन पर रोक लगाने से जिला प्रशासन मौन क्यों हैं ? आखिर कब तक यह अवैध खनन का खेल चलता रहेगा और इस खेल में कौन-कौन से अधिकारियों एवं सफेद पोश नेताओं का हाथ है । सरकार अवैध खनन को रोकने के लिए राज्य से लेकर पंचायत तक अभियान चला रखी है । इसके बावजूद भी इन क्षेत्रों में अवैध खनन जोरो पर चल रही है ।