गिरिडीह जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली पचंबा चितरडीह जमुआ मुख्य पथ पर चितरडीह से नवडीहा जानेवाली रोड की ऐसी स्थिति हो गई है कि पता ही नहीं चलता है कि रोड में गड्ढे हैं या गड्ढे में रोड। इस रोड से हो कर कई नामी गिरामी नेताओ और प्रतिनिधियों का आना जाना लगा रहता है मगर मजाल है कि किसी का ध्यान रोड की जर्जर हालत पर पड़े। देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में किसान और मेहनतकश मजदूर का अहम योगदान हैं और ये दोनो ही गांव में निवास करते हैं।
ग्रामीण सड़कों की ऐसी दुर्दशा किसानो और मजदूरों के साथ अन्याय है। राहगीरों को लाख परेशानी झेल कर रोड से गुजरना पड़ रहा है। आईएनएन 24न्यूज विभाग से अपील करती है कि तत्काल इस विषय पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करे ताकि कोई भी राहगीर को परेशानी नहीं झेलनी पड़े।