छिपकली के आतंक से है परेशान तो इस उपाय से दूर होगी आपकी परेशानी

गर्मी का मौसम है जल्द ही बारिश आ जायेगी। बारिश का मौसम कीड़ो का दिन होता है। कीड़े निकाले है तो छिपकली भी निकलती है। जिसे देख कर बच्चे तो डर जाते हैं बड़े भी छिपकलियों को देख कर कई बार सहम जाते हैं। इन्हें भगाने के लिए कई उपाय आप कर चुके होंगे, मगर छिपकलियों की धमक से आपको छुटकारा नहीं मिलता है। ऐसे में आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इन आसान से उपायों को अपनाकर आप छिपकलियों को अपने घरों से दूर भगा सकते हैं।

क्या आपको मालूम है कि घर में मौजूद आम सी चीजों के जरिए छिपकलियों को भगाया जा सकता है। मिर्च, कॉफी, लहसुन आदि चीजें जो घर में मौजूद होती हैं। उन्हें इस्तेमाल कर छिपकलियों को घर से भगाया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे?

मिर्च

लाल मिर्च और काली मिर्च को बराबर मात्रा में लेकर पानी में मिलाकर घरों के कोनों, खिड़कियों, दरवाजों आदि के किनारे स्प्रे दें। इससे छिपकली भाग जाती है। इसका बात का ध्यान रखें कि यह आपके शरीर या फिर आंखों पर ना गिरे।

कॉफी
छिपकली भगाने के लिए कॉफी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कॉफी पाउडर में तम्बाकू मिला दें और इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। जहां छिपकली अधिक आती है उन्हें वहां पर रख दें।

अंडे के छिलके
अंडे की गंध छिपकलियों को बर्दाश्त नहीं होती है। अंडों के छिलके की गंध से भी छिपकली भाग जाती है। इसलिए आप इनके छिलकों को घर में छिपी हुई जगहों पर रख सकते हैं।

लहसुन
लहसुन खाने में न सिर्फ स्वाद लाता है, साथ ही यह घर से छिपकलियों को भी दूर भगाने में कारगर है। लहसुन की कलियों को दरवाजे, खिड़कियों आदि पर रख दें। इससे छिपकली नहीं आएंगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!