अगर चेन्नई से हार जाये राजस्थान तो पॉइंट्स टेबल पर क्या होगा बदलाव

Ipl नाम सुन कर ही मन मे बहुत ज्यादा ऊर्जा का संचार होने लगता है।हम बात कर रहे है, इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन की।मैच अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ चुका है जिसके 67 मैचों के बाद फैन्स को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली 2 टीम मिल चुकी हैं जबकि 5 टीमें रेस से बाहर हो चुकी हैं। आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस पहली टीम बनी तो वहीं पर लखनऊ सुपरजाएंटस ने भी 18 अंक लेकर दूसरे पायदान पर कब्जा किया हुआ है। हालांकि बचे हुए 2 स्थान के लिये अभी भी दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच जंग देखने को मिल रही है।
वहीं पर प्लेऑफ की रेस से मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें बाहर हो चुकी हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम का भी प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से यह तय होना बाकी है कि वो पहले क्वालिफॉयर में गुजरात टाइटंस का सामना करेगी या फिर उसे एलिमिनेटर खेलना होगा।
लंबे समय बाद आईपीएल को मिलेगा नया चैम्पियन
आईपीएल के इतिहास में यह बहुत लंबे समय बाद देखने को मिल रहा है कि प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों में से सिर्फ एक ही टीम है जिसने इससे पहले टूर्नामेंट का खिताब जीता है, जबकि बाकी की तीनों टीमों को अभी तक अपने पहले खिताब का इंतजार है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल के पहले संस्करण में खिताब जीता था जिसके बाद से अब तक उसे दूसरी ट्रॉफी का इंतजार है। लखनऊ और गुजरात की टीमों ने पहली बार आईपीएल 2022 में कदम रखा है और शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी है।