IAS Pooja Singhal :ईडी ने सीबीआइ को लिखा पत्र, CBI कर सकती है जांच

मनरेगा घोटाले में दो दिनों तक झारखंड की वरिष्ठ आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल व उनके सहयोगियों के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो दिनों तक छापेमारी कर रही थी। छापेमारी में जांच एजेंसी को इस बात का संकेत मिल गया है कि खान सचिव ने जिलों में उपायुक्त रहने के दौरान कई अनियमितताएं को अंजाम दिया है। ईडी की छापेमारी में यह स्पष्ट हुआ कि पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति बनाने से संबंधित मामला भी सामने आ रहा है।
आइएएस पूजा सिंघल के मामले को भ्रष्टाचार के एंगल पर भी जांचने की आवश्यकता है। इसे देखते हुए ईडी ने सीबीआइ मुख्यालय से इस संबंध में पत्राचार किया है और अनुशंसा की है कि इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआइ की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम करेगी तो कई और खुलासे होंगे। यह तंत्र सीबीआइ के पास ही है। ईडी तो सिर्फ मनी लांड्रिंग के एंगल पर ही जांच कर रहा है। ईडी की अनुशंसा के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस प्रकरण में सीबीआइ की भी एंट्री होगी।
ईडी ने पूजा सिंघल को जाने से कर दिया था मना
मुख्यमंत्री के सचिव आइएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे के बेटे का शुक्रवार को यज्ञोपवित संस्कार कार्यक्रम था, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा राज्य के सभी वरिष्ठ आइएएस अधिकारी आमंत्रित थे। उस समारोह में खान सचिव पूजा सिंघल को भी जाना था, लेकिन उनके ठिकाने पर ईडी की छापेमारी चल रही थी, जिसके चलते ईडी की जांच टीम ने उन्हें जाने से मना कर दिया था। इसके बाद ही पूजा सिंघल उक्त समारोह में शामिल नहीं हो पाई।