
सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 3 रन से हराकर आईपीएल 2022 की प्लेऑफ में पहुंचने की कोशिस करते हुए एक और जीत हाशिल की है। अब भी उन्होंने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है। इस जीत से आईपीएल 2022 पॉइंट टेबल में हैदराबाद के स्थान में कोई बदलाव नहीं देखा गया, लेकिन टीम के खाते में 12 अंक आ गए है। । हालांकि उसका नेट रन रेट अभी भी माइनस में ही देखा जा रहा है. ऐसे में टीम का अगला मैच काफी अहम होने वाला है। मुंबई को मात देने के बाद हैदराबाद अभी भी आठवें नंबर पर ही है और टीम का नेट रन रेट -0.230 का है।
15वें सीजन में 65 मैच होने के बाद अभी भी केवएल एक ही टीम प्लेऑफ में पहुंची है। नई टीम गुजरात टाइटंस ही अभी सिर्फ आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई है। गुजरात 13 मैचों में 10 जीत के साथ 20 अंक लेकर पहले नंबर पर मौजूद है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के भी एकसमान मैच, जीत, हार और अंक है। लेकिन राजस्थान का नेट रन रेट प्लस 0.304 का है जबकि लखनऊ प्लस 0.262 का है। लखनऊ को आज अपना अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है और इसमें जीत दर्ज करते ही वो प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।