LIFESTYLE

स्किन के लिए भी लाभकारी है गुड़हल का फूल, जानें इसे फायदे

गुड़हल के पेड़ ज्यादातर लोगों अपनी गार्डनिंग करने के लिए इश्तेमाल् करते है। वहीं गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल भी अलग-अलग तरह से किया जाता है| पूजा की थाली से लेकर हेयर केयर रूटीन तक में गुड़हल के फूल का इस्तेमाल काफी आम होता है| लेकिन क्या आप स्किन केयर में गुड़हल के फूलों से होने वाले फायदों से वाकिफ हैं|ये फूल आपके बालों को बेहद सॉफ्ट और शिल्की बना देगा। जी हां, हेयर फॉल रोकने का रामबाण इलाज माना जाने वाला गुड़हल का फूल (Hibiscus flower) त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है| आप इस बात को इश्तेमाल् करके ही मानेंगे ।

दरअसल औषधीय तत्वों से युक्त गुड़हल के गुणों से ज्यादातर लोग अंजान रहते हैं. मगर, बता दें कि जहां गुड़हल के फूल बालों को हेल्दी बनाने में मददगार होते हैं| वहीं गुड़हल के फूलों का उपयोग गर्मियों में दमकती त्वचा का भी ग्लोइंग सीक्रेट बन सकता है| तो आइए हम आपको बताते हैं त्वचा पर गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल और इसके कुछ अद्भुत फायदों के बारे में|

गुड़हल के फूलों के साथ दही का फेस पैक
गर्मियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए गुड़हल के फूलों को सुखाकर पीस लें| अब 1 चम्मच गुड़हल के फूलों के पाउडर में 1 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं| इस पेस्ट को फेस पर लगाएं और 15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें| बता दें कि, गुड़हल के फूल और दही का मिक्चर त्वचा को मॉइश्चराइज करके ग्लो लाने में मददगार होता है|

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!