HAZARIBAGHJHARKHAND

मालगाड़ी से हाथी की जोरदार टक्कर, हादसे में हुई हाथी की मौत

झारखंड | झारखंड के सरिया-हजारीबाग रोड स्टेशन पर गडैया चिचाकी स्टेशन के बीच डाउन पटरी पर पोल संख्या 338/06 के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की रात 12 बजे के आस पास की है। मालगाड़ी से हाथी की टक्कर इतनी जोरदार हुई कि हाथी के चार टुकड़े हो गए और गाड़ी का इंजन व एक बोगी पटरी से उतर गया। साथ ही डिब्बे का एक्सल टूटकर बाहर निकल आया।

स्टेशन मास्टर दिलीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया। घटना के बाद गोमो से आए ITR वाहन से हाथी के शरीर को हटाया गया। करीब ढाई बजे रात अप लाइन एवं शनिवार सुबह छह बजे डाउन लाइन क्लियर किया गया। डाउन से आनेवाली सभी ट्रेनों को गया से ही डायवर्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है की इलाके में 27 हाथियों का झूंड आ गया था और उत्पात मचा रहा था। शुक्रवार की देर रात ग्रामीणों द्वारा हाथियों के झुंड को खदेड़ा जा रहा था। भागने के क्रम में हाथी रेलवे लाइन पार कर रहे थे। इस क्रम में रेल पटरी पार करने में हादसा हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!