JHARKHAND

पंचायत चुनाव में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल, OBC आरक्षण पर आएगा फैशला

झारखंड में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया कुछ दिन पहले ही शुरू हो गयी है। पहले चरण के लिए तेजी से नामांकन भरे जा रहे है। सरकार इस बार ओबीसी आरक्षण को हटा कर पंचायत चुनाव करा रही है । राज्य के ओबीसी लगातार पंचायतों में आरक्षण की मांग पर अड़े है। पहले यह मामला विधानसभा में गया । फिर इस मामले पर न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट में लाया गया।

आजसू सांसद ने दायर की है याचिका

आजसू के गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई 21 अप्रैल को होगी। सांसद का कहना है कि राज्य के ओबीसी के साथ सरकार ज्यादती कर रही है। उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से जरूर न्याय मिलेगा। पंचायतों में ओबीसी को आरक्षण के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आयेगा।

राज्य की पंचायतों में आरक्षण को लेकर राज्य सरकार ने विधानसभा में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा था कि ट्रिपल टेस्ट करा कर ओबीसी को आरक्षण देने में होनेवाली देरी हो रही थी। इसे देखते हुए सरकार फिलहाल बिना आरक्षण के पंचायत चुनाव करायेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!