हजारीबाग : दामोदर बालू घाट बम के धमाके से थर्राया, हमले की जताई जा रही आकांशा

हजारीबाग | हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र के दामोदर नदी बालू घाट बमबाजी और फायरिंग के धमाके से पूरा इलाका जोरो से जुंग उठा। मंगलवार रात्रि सशस्त्र हमलावरों ने बालू घाट पर जमकर उपद्रव किया। घटना रात्रि तकरीबन साढ़े 9 बजे की है। करीब 15 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने पहले यहां अंधाधुंध फायरिंग कर के लोगो के मैं डर का माहोल बना दिया और उसके पोकलेन मशीन में बम मारकर आग लगा दी।
इससे पहले सशस्त्र हमलावरों ने पोकलेन के ऑपरेटर और हेल्पर को बांध कर बुरी तरह से पीटा। तकरीबन आधे घंटे तक बालू घाट में उत्पात मचाने के बाद हमलावर ऑपरेटरों को कड़ी चेतावनी देते हुए जिस रास्ते आए थे, उसी रास्ते लौट गए। बुधवार की सुबह भुरकुंडा और गिद्दी थाना की पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची।
पहले तो यहां थाना की सीमा को लेकर दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस संशय में रही। बाद में गिद्दी पुलिस ने घटना को अपने ज्यूडिशियल क्षेत्र में मान कर अनुसंधान शुरू किया। घटना स्थल से पुलिस ने रात की घटना से जुड़े अवशेष बरामद किए हैं। वहीं अज्ञात हमलावरों की टोह में गिद्दी पुलिस छापामारी कर रही है।