हजारीबाग : पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में हुई प्रेस वार्ता, रामनवमी व सरहुल पर्व के बारे में हुई चर्चा

हजारीबाग | आगामी रामनवमी व सरहुल पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था से संबंधित प्रेस वार्ता का आयोजन उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए हुआ। उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि गृह कार्य आपदा प्रबंधन विभाग के जारी निर्देश के आलोक में धार्मिक जुलूस निकालने की अनुमति दी गई है, उसी के अनुरूप सरहुल व रामनवमी का जुलूस निकालने की अनुमति रहेगी| उन्होंने कहा जुलूस निकालने के पूर्व संबंधित समितियों अखाड़ा संचालकों को अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा|
जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारियों के प्रतिवेदन के आधार पर अनुमंडल अधिकारी समितियों को जुलूस निकालने की अनुशंसा कर सकेंगे| उपायुक्त ने बताया सुरक्षा के मद्देनजर मूलभूत सुविधाओं के तहत पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं,बिजली के तारों को दुरुस्त करने की कार्रवाई प्रशासनिक स्तर से किया जाएगा| प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को विधि व्यवस्था संधारण की संपूर्ण जिम्मेदारी रहेगी, सभी प्रखंडों में शांति समिति की बैठक कराई जा रही है| चिन्हितो पर धारा 107 के तहत कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है|
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस साइबर सेल 24 घंटे निगरानी राखी जा रही है | धार्मिक जुलूस की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन,वीडियोग्राफी आदि के माध्यम से सर्विलांस की व्यवस्था की जा रही है| अवैध शराब की बिक्री पर नियंत्रण के लिए छापेमारी की जाएगी,सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीओं को भी बॉडी प्रोटेक्शन तथा वॉकी टॉकी से लैस किया जाएगा|
पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने कहा विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिला में 5000 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी,सोशल मीडिया से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है साइबर सेल 24 घंटे सोशल मीडिया की निगरानी कर रहा है| राज्य सरकार के द्वारा इस बार जुलूस का परमिशन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जारी किया जाएगा| सोशल मीडिया से माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी| इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सिस्टम जैसे सीसीटीवी कैमरे,वीडियोग्राफी से जुलूस की निगरानी की जाएगी| वैकल्पिक ट्रैफिक व्यवस्था की कार्य योजना पर भी पुलिस प्रशासन कार्य कर रही है| स्वयं सेवकों की प्रतिनियुक्ति के पहचान पत्र तथा यूनिफार्म दिया जाएगा|