हजारीबाग पुलीस को मिली बडी सफलता केरेडारी थाना क्षेत्र से पांच नक्सली को किया गिरफ्तार

हजारीबाग | हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतिबंधित नक्सली संगठन लल्लन जेपीसी के नाम से कार्यरत कोल कंपनी में फायरिंग करते हुए दहशत फैलाने की कोशिश की गई थी। तदोपरांत पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के द्वारा एक टीम का गठन कर लगातार छापेमारी एंव निगरानी किया जा रहा था इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनातू और लाजीदाग क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेपीसी के कमांडर व सदस्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं।
पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ की बटालियन पुलिस की संयुक्त टीम का गठन करते हुए योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्र में अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान हजारीबाग पुलिस व सीआरपीएफ बटालियन की कामयाबी मिली है । बता दें कि इस पूरे मामले में पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनका पहले भी अपराधिक इतिहास रह चुका है जिनके पास से कई सामग्रियां बरामद की गई है। बड़े पैमाने पर सामग्रियों भी बरामद किया गया। और पर्चा और एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद किया गया है । उक्त जानकारी शुक्रवार को एसपी हज़ारीबाग ने प्रेस वार्ता के दौरान दी