HAZARIBAGHJHARKHAND

हजारीबाग : पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए दिशानिर्देश

हजारीबाग से ब्यूरो चीफ अशोक कुमार

हजारीबाग | हजारीबाग पिछले माह में घटित सभी महत्वपूर्ण अपराधिक कांडों की समीक्षा की गयी तथा सभी कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिए गए। जैसे विशेष रूप से कोयला चोरी, जानवर तस्करी एवम् सायबर अपराध से संबंधित। रमझान ईद 2022 को हजारीबाग में शांतिपूर्वक तथा सफतापूर्वक संपन्न होने पर सभी पदाधिकारी एवम् कर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा बधाई दी गई.आगामी पंचायत चुनावों के मददेनजर जमानती तथा गैरजमानती वारंट आगामी पंचायत चुनाव के सभी मतदान केंद्रों तथा भवनों का भौतिक सत्यापन साथ ही सभी क्लस्टर पॉइंट्स पर बुनियादी सुविधाएं जैसे पीने का पानी, शौचालय तथा रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था। अवैध पोस्ता एवं अफीम की खेती करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्घ।

महिला प्रताड़ना एवं हिंसा से संबंधित कांडों में अविलंब कार्रवाई करते हुए 60 दिनों के भीतर उन कांडों निष्पादन नशाखोरी के पदार्थ खरीद बिक्री करने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. वैसे गिरोहों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया. पंचायत चुनाव को मद्दे नज़र रखते हुए सोशल मिडिया की मोनिटरिंग करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया. साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्घ कड़ी कानूनन कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलीयों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. संगठित अपराध गिरोहों, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों तथा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ CCA एवं NSA के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

सरकारी जमीन से संबंधित जितने भी मामले थाना में लंबित है उन्हें यथाशीघ्र संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उसका निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया. सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध कोयला, बालू एवं पत्थर उत्खनन पर पूर्णत रोक लगाना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया. इसके लिए संबंधित अंचल अधिकारी एवम् जिला खनन पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया. राज्य तथा देश में विभिन्न जगहों पर हुए सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए सभी थाना प्रभारीयों को अपने अपने क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर सीसीए के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. अपराध गोष्ठी के पश्चात पुलिस केंद्र, हजारीबाग में पुलिस सभा का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस कर्मियों के विभिन्न सामूहिक समस्या

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!