हजारीबाग : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन का 14 वां स्थापना दिवस मनाया

हजारीबाग | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के द्वारा मां भद्रकाली परिसर के होटल पंचवटी प्लाजा में 14 वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के संचालक हजारीबाग जिला अध्यक्ष किशोर कुमार सिंह ने किया। इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश सिंह तोमर एवं विशिष्ट अतिथि हाई कोर्ट रांची से सोलंकी जी राष्ट्रीय सचिव सीमा सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार की अगुवाई में कार्यक्रम को सफल बनाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा प्रखंड से लेकर के देश लेवल तक मानव का अधिकार एवं आनंद हो रही है जिसकी विचार उन्होंने विस्तृत रूप से रखें और हम सभी इस संगठन से जुड़े सभी कार्यकर्ता को क्षेत्र में काम करने के लिए पुरजोर तरीके से इन बातों को रखें।
हजारीबाग जिला अध्यक्ष किशोर कुमार सिंह ने कहा नए अपने क्षेत्र में पुनर्वास विस्थापन को लेकर के मानव की जो हनन हो रही है। अपने बातों को विस्तृत रूप से रखा और राष्ट्रीय अध्यक्ष तक इस मामला को मानवाधिकार आयोग में उठाने के लिए निवेदन किया ताकि विक्रम पूरा क्षेत्र की इस समस्या से निजात दिला सके ।कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश महासचिव, प्रदेश विधि सचिव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, जिला सदस्य, सहित चतरा हजारीबाग के तमाम पदाधिकारी गण तथा सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित हुए और अपने अपने विचार रखें।