
फुटबॉल के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) 24 जून को अपना 35 वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह अर्जेंटीना और पीएसजी के लिए फुटबॉल खेलते है। हालांकि अपने खेल के अलावा वो अपनी आलीशान जिंदगी के लिए भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। फिलहाल वह अपनी पत्नी एंटोनेला रोकुज्जो (Antonella Roccuzzo) और बच्चों के साथ समुद्र तट पर छुट्टियां मनाने इबीसा गए हैं। आइए आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं, कि कैसी लाइफ जीते है दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक मेस्सी…
लियोनल मेस्सी का पूरा नाम लुइस लियोनेल एंड्रेस है। उनका जन्म 24 जून 1987 को अर्जेंटीना के रोसारियो में हुआ था। उनके पिता एक स्टील फैक्ट्री में काम किया था। लेकिन बचपन से ही उन्होंने मेस्सी को फुटबॉल खेलने दिया।
जब वह 10 साल के थे, तो उन्हें अपने शरीर में हार्मोन की कमी का पता चला था। परिवार के लिए उनके इलाज का खर्चा उठा पाना संभव नहीं था, तो उन्होंने फुटबॉल क्लबों का सहारा लिया और उनकी मदद से अपना इलाज करवाया। यही वह स्पेन में फुटबॉल क्लब बार्सिलोना से जुड़ गए।
कभी इलाज करवाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे, लेकिन आज अपने बेहतरीन खेल के चलते वह दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक है। Forbes की साल 2021 की लिस्ट के अनुसार उन्होंने 130 मिलियन डॉलर यानी 9 अरब, 56 करोड़, 30 लाख, 86 हजार रुपए कमाए हैं।