
लोहरदगा | लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती सेन्हा थाना क्षेत्र के उगरा ग्राम स्थित बिसाही जंगल में मंगलवार रात युवक-युवती का अधजला शव बरामद की गई है। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है, परंतु दोनों ही शव एक के ऊपर एक रखे हुए हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो प्रथम दृष्टया में युवक-युवती की हत्या कर शवों को जलाने की कोशिश करने का मामला है। इसमें युवती-युवती का पोशाक जला हुआ है। शव देखने से दो दिन पहले के प्रतीत हो रहे हैं। फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है।
शव मिलने पर स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दिया वही मौके पर थाना प्रभारी और मुख्यालय डी एसपी बल दल के साथ पहुंचे। फिलहाल शवों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। युवक युवती का अधजला दो शवों के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।स्थानीय लोगों ने जंगल में एक ही साथ पेड़ के नीचे शव देखकर इसकी सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी थी। सूचना मिलने के साथ हीं दल-बल के साथ मौके पर डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, सेन्हा थाना प्रभारी सूरज प्रसाद, बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा, सीओ विजय कुमार पहुंचे और शव की पहचान कराने के साथ पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। अंधेरा होने की वजह से पुलिस को जांच में परेशानी आ रही है।
शवों की पहचान होने के बाद पुलिस आगे की पड़ताल करेगी। फिलहाल पूरे मामले पर डीएसपी परमेश्वर प्रसाद मीडिया से बचते हुए कहा जांच चल रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी और उनके मदद से शव को जंगल से ले जाया गया।