
गिरिडीह जिला अंतर्गत पचंबा थाना क्षेत्र स्थित परसाटांड़ गांव में श्री श्री 108श्री रुद्र महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निहित आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे 751 छोटी छोटी बच्चियों सहित कन्याओं, माताओं बहनों ने माथे पर कलश लेकर नगर भ्रमण किया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल देवनगरी परसाटांड़ से निकली और उत्तर वाहिनी उसरी नदी में जाकर वैदिक मंत्रोचार के साथ यज्ञाचार्य नरोतम दास जी महाराज ने कलश संकल्प कर जल भरवाया।
तैंतीस करोड़ देवी देवताओं का पुजन अर्चन कर कलश यात्रा की शुरआत हुई जो पूरे नगर भ्रमण के पश्चात यज्ञ स्थल पर पहुंच कर समाप्त हुई। ढोल बाजे के साथ जय श्री राम के नारों से पुरा क्षेत्र गूंज उठा। समाजसेवी सह परसाटांड़ पंचायत के निवर्तमान मुखिया निर्मल वर्मा ने यज्ञ कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज 751कन्याओं माताओं और बहनों ने कलश यात्रा में भाग लिया साथ ही आस पास के धर्मप्रेमियों और श्रृद्धालुओं की अपार जन समूह ने कलश यात्रा को और भव्य बना दिया।
आज सोमवार दो मई से यज्ञ प्रारंभ हो कर आठ मई रविवार को भव्य भंडारे के साथ समापन होगी। यज्ञ को विधिवत् रूप से पूर्ण करने हेतु यज्ञाचार्य श्री नरोतम दास जी महाराज अयोध्या से पधारे हैं और कथावाचक केरूप में श्री पारसमणी जी महाराज अयोध्या से, कथावाचिका के रुप में साध्वी विज्यालक्ष्मी जी जनकपुर (नेपाल) से पधारी है।