
वॉट्सऐप ने कारोबारियों के लिए अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए क्लाउड-आधारित एपीआई सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है. मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कंपनी के मैसेजिंग इवेंट में घोषणा की है कि कारोबार में विस्तार के लिए वॉट्सऐप मुफ्त क्लाउड-आधारित एपीआई सर्विस शुरू करने जा रहा है. मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप ने तेजी से कारोबारी यूजर्स को आकर्षित किया है. यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए वॉट्सऐप एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म बनकर उभर रहा है
वॉट्सऐप की मुफ्त क्लाउड-आधारित एपीआई सर्विस व्यवसायों और डेवलपर्स को कुछ ही मिनटों में यूजर्स से संपर्क स्थापित करने और अपने एक्सपीरियंस को कस्टमाइज करने में मदद करेगा. मेटा का दावा है कि वॉट्सऐप की नई सर्विस महंगे सर्वर खर्चों को कम करेगी.
क्लाउड-आधारित एपीआई सर्विस
मार्क ज़ुकेरबर्ग का कहना है कि क्लाउड-आधारित एपीआई सर्विस से कोई भी व्यवसाय या डेवलपर आसानी से हमारी सेवा तक पहुंच सकता है. सुरक्षित वॉट्सऐप क्लाउड एपीआई का उपयोग करके ग्राहक अपने ट्रांजैक्शन समय को तेज कर सकते हैं.
मेटा ने 2014 के एक सौदे में वॉट्सऐप को 19 बिलियन डॉलर में खरीदा था. मेटा ने कहा कि कारोबारी तब तक वॉट्सऐप पर लोगों को संदेश नहीं भेज पाएंगे जब तक कि उन्होंने संपर्क करने का अनुरोध नहीं किया है. वॉट्सऐप यह भी कहा कि वह अपने विशेष व्यवसाय ऐप के यूजर्स के लिए एक नई प्रीमियम सर्विस के हिस्से के रूप में वैकल्पिक भुगतान की सुविधा प्रदान करने की योजना बना रहा था, जो छोटे कारोबारियों के लिए फायदेमंद होगी.
बता दें कि नवंबर, 2020 में भारत में WhatsApp Pay फीचर शुरू हुआ था. इस फीचर की मदद से यूजर्स वॉट्सऐप के जरिए भी पैसों का लेनदेन कर सकते हैं.