
गिरिडीह | आज नया समाहरणालय भवन में गिरिडीह पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विगत कुछ दिनों पूर्व बगोदर थाना क्षेत्र में प्रज्ञा केंद्र संचालक से की गई लूटपाट और बगोदरडीह बलवंत पेट्रोल पंप मे फायरिंग करते हुए लूटपाट करने का प्रयास करने वाले तीन अपराधियों को शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे गिरफ्तार किया गया है। बगोदर और सरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी।
गिरफ्तार अपराधीयो द्वारा पूर्व में भी कई जघन्य घटनाओं को अंजाम दिया गया है। गिरफ्तार तीनों कुख्यात अपराधियों रमेश यादव 26वर्ष बूढ़ाचांच बगोदर थाना निवासी किशोरी यादव का पुत्र है वहीं शिवनारायण महतो उम्र 25वर्ष और अजय महतो उम्र 21वर्ष दोनों गांव चुकचुको थाना विष्णुगढ़ हजारीबाग जिला का है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड देशी कट्टा एक पीस, जिंदा कारतूस 7.65एमएम का एक पीस, कारतूस का खोखा एक पीस और लूट का एकहतर हजार नौ सौ रुपए बरामद किया गया।