
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव गिरिडिह जिला के जमुआ प्रखण्ड से प्रथम चरण के चुनाव के साथ शुरू होगी। जिसका नामांकन शुरू हो गया है। इसी क्रम में भाजपा के युवा नेता सह समाजसेवी राम लाल मंडल अपने सैकड़ो समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर करिहारी पंचायत के मुखिया प्रत्यासी के रूप में गुरुवार को प्रखण्ड कार्यालय में निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना पर्चा दाखिल कर दिया। इससे पूर्व अपने दर्जनों समर्थकों के उपस्थिति में करिहारी स्थित राधेकृष्ण मंदिर में अपना माथा टेक कर विजय होने की दूवा की।
इस दौरान समर्थकों द्वारा राम लाल मण्डल जिंदा बाद पंचायत का मुखिया कैसा हो के नारों के साथ प्रखण्ड कार्यालय के लिए रवाना हुए जहाँ करीब 02 बजे निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया। इस दौरान रामलाल मंडल ने तात्कालीन मुखिया का बगैर नाम लिया कहा कि विकास के नाम पर जनता को धोखे में रखा गया। करिहारी विकास से कोषों दूर है। आज भी राशन किराशन से लेकर विधवा-वृद्धा पेंशन तक के लिए जनता पंचायत से प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर है। योजनाएं धरातल पर कहीं नही दिख रही है। कहा कि जनता आज जिस उम्मीद से मेरे साथ खड़ी है निश्चय ही हम पूरा करेंगे हर सुख- दुःख में जनता के साथ खड़ा रहेंगे।