GIRIDIHJHARKHAND

एटीएम उखाड़ कर भाग रहे चोरों को घेराबंदी कर पकड़ा गिरिडीह पुलिस ने

रिपोर्टर_बजरंगी महतो

गिरिडीह – गिरिडीह जिला के निमियाघाट थाना क्षेत्र स्थित ईसरी बाजार में लगे एटीएम मशीन को कुछ चोर उखाड़ कर इनोवा कार में लाद कर भागने की खबर पाकर गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने एक टीम गठित कर चारों दिशाओं की घेराबंदी कर चोर को गिरफतार कर लिया। इस सम्बन्ध में गिरिडीह पुलीस कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि एटीएम मशीन चोरी में कुल आठ चोर शामिल थे। सभी पटना बिहार के रहने वाले हैं, सभी शातिर बदमाश हैं इनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।घटना मंगलवार की देर रात का है।

घटना में शामिल एटीएम चोर गिरोह के तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पांच अपराधी पुलीस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहें फरार अपराधियों की तलाश लगातार जारी है। पुलिस ने एटीएम मशीन कैश सहित, इनोवा कार, एक मोडेम, एक ग्रेडर मशीन, दो पीस कटर ब्लेड, पाच मोबाईल , छः बैग, एक एयर पिस्टल बरामद किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!