गिरिडीह : आपत्तिजनक नारे लगाने के आरोप में हुई चार की गिरफ्तारी
रिपोर्टर_बजरंगी महतो

गिरिडीह : गिरिडीह अनुमंडल के गांडेय प्रखंड के डोकोडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शाकिर हुसैन के नामांकन पत्र दाखिल कार्यक्रम में उनके समर्थकों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं।
चूंकि इस वीडियो की पुष्टि आईएनएन 24न्यूज नही करता है। वीडियो के तेजी से वायरल होते ही गिरिडीह ज़िला प्रशासन हरकत में आई और त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखिया प्रत्याशी शाकिर हुसैन और उनके तीन समर्थको को गिरफ्तार कर चुकी है। विभागीय जानकारी के अनुसार गिरफतार चारों के ऊपर उचित जांच पड़ताल कर देशद्रोही का मुकदमा दायर किया जाएगा।