गिरिडीह उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी ने आयोजित किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

रिपोर्टर_बजरंगी महतो

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को लेकर जारी अधिसूचना के आलोक में गिरिडीह जिला अंतर्गत नगर निगम एवं नगर पंचायतों को छोड़कर बाकी शेष ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता लागू किया गया है। इसी आलोक में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार कक्ष में प्रेस मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-उपायुक्त ने बताया कि झारखंड के राज्यपाल, झारखंड पंचायत राज अधिनियम 2001 की धारा 66 की उपधारा 4 के अधीन निर्गत की गई पंचायती राज विभाग की अधिसूचना संख्या 729 रांची द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 को 4 चरणों में मतदान सम्पन्न कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि दिनांक 14 मई को प्रथम चरण, दिनांक 19 मई को द्वितीय चरण, दिनांक 24 मई को तृतीय चरण एवं दिनांक 27 मई को चतुर्थ चरण अर्थात कुल 4 चरणों में मतदान संपन्न किया जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!