गिरिडीह : डायन होने का आरोप लगाकर महिला क जानलेवा हमला करने की कोशिश

जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पिपरीटांड़ निवासी शिवशंकर महतो की 35वर्षीय पत्नी रूना देवी को उसके भैंसुर, गोतनी ने अपने बेटे और बहू के साथ मिलकर रुना देवी पर डायन होने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने और जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों में पुरानी रंजिश जमीन को लेकर चल रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि एक अकेली औरत को घर में घुसकर मारपीट करना अन्याय है अभियुक्तों पर प्रशासन कठोर कानूनी कार्रवाई कर सजा दे। रूणा देवी ने उचित कार्यवाही हेतु बेंगाबाद थामा प्रभारी को आवेदन दिया है। रुणा देवी का प्राथमिक उपचार बेंगाबाद रेफरल अस्पताल में करने के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां से आज बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!