गढ़वाः शादी से लौट कर आये एक युवक की मौत, जाने क्या थी वजह

झारखंड में गढ़वा-रमना एनएच 75 पर लगमा पेट्रोल पंप के पास आमने-सामने दो मोटरसाइकिल में जोड़दार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल पर सवार पांच अन्य लोग भी बुरी तरह से घायल हो गये। घटना शनिवार देर रात की है।घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान जिलांतर्गत रमना थाना क्षेत्र के हारादाग गांव निवासी 26 वर्षीय अखिलेश चौधरी के रूप में हुई। वहीं रमना थाना क्षेत्र के हारादाग गांव निवासी बबलू चौधरी, राकेश कुमार, कुंदन प्रजापति,लातेहार जिलांतर्गत के हेसल गांव निवासी मुनेश्वर प्रजापति का पुत्र संतोष प्रजापति और सदर थाना क्षेत्र के करूवा गांव निवासी शंभू प्रजापति घायल हो गये।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अखिलेश, बबलू और राकेश एक ही मोटरसाइकिल से गढ़वा से रमना की ओर जा रहे थे। अखिलेश पलामू जिलांतर्गत बहेरा गांव से अपने साला के तिलक में शामिल होने के बाद अन्य के साथ लौट रहा था। वहीं रमना थाना के हारादाग गांव से गढ़वा की ओर एक ही मोटरसाइकिल से कुंदन, संतोष और शंभू आ रहा था। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि लगमा पेट्रोल पंप के समीप दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई। दुर्घटना में अखिलेश की मौत हो गई। वहीं सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। उधर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।