DHANBADJHARKHAND

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर अनुमंडल कार्यालय से लेकर समाहरणालय परिसर में गहमागहमी शुरू हो गई.

धनबाद शहर की बात करें तो पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन की शुरुआत आज से शहर में हो गई, पंचायत समिति सदस्‍य के प्रत्‍याशी जहां अनुमंडल कार्यालय परिसर में निर्वाची पदाधिकारी सह सहायक नगर आयुक्त धनबाद नगर निगम के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करे रहें हैं वहीं जिला परिषद सदस्य समाहरणालय परिसर में स्थित एनईपी की निदेशक इंदु रानी के कार्यालय में नामांकन करेंगे।

इस बीच दोनों केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इन इंतजामों के तहत नामांकन स्थल से लेकर आसपास के सौ मीटर के दायरे में प्रत्याशियों सहित सिर्फ तीन लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी, जबकि प्रतिबंधित क्षेत्र या उसके आसपास वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। इस आदेश की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!