
गिरीडीह। रविवार को उत्क्रमीत मध्य विद्यालय डाबर में द इंस्टीट्यूट ऑफ़ हेमोपैथ के तत्वधान से निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर के शुभारम्भ किया गया। मौके पर गावां ब्लॉक कॉन्डिरेटर पिंटू शर्मा ने कहा कि लोगो ने जो इस संस्था पे विश्वास किया उसी के बदौलत आज संस्था द्वारा सिलाई प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। चेयरमैन अशोक कुमार दास ने कहा कि और भी पंचायत में सिलाई प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा।साथ में युवा नेता सागर चौधरी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस संस्था से जुड़ना चाहिए जिससे लोगो को इसका लाभ मिल सके।
सामाज सेवी पवन चौधरी और बुगुन राम , आनंदी यादव चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि संस्था बहुत ही अच्छा काम कर रही है आशा करते हैं कि हर गांव इस संस्था के वजह से विकाश होगा ।समारोह में मौजूद सचिव संजीव कुमार, सुपरवाइजर प्रेम कुमार,नरेश कुमार धनवारब्लॉक कॉन्डिरेटर ब्रह्मदेव शर्मा , जयकिशोर जी , धर्मेंद्र जीगावां प्रखंड के कुछ युवा नेता रोहित राज ,सतीश कुमार, नीतीश कुमार और सेरुआ पंचायत के सभी लोग उपस्थित थे