पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी को सीआरपीएफ कैंप के समीप सरेआम गोली मारकर हत्या
चतरा जिला ब्यूरो सुजेक सिन्हा

चतरा / बेलगाम अपराधियों ने पुलिस को पेश की खुली चुनौती। लावालौंग सीआरपीफ कैंम्प के समीप पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी विक्रम रजक की सरेआम अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की निर्मम हत्या, देर रात दिया घटना को अंजाम। मौके से पुलिस ने मृतक का शव किया बरामद, मृतक का कार भी किया बरामद। शव के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम। लावालौंग थाना क्षेत्र के लावालौंग मुख्यबाजार की घटना।
घटना की सूचना पाकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी नंदन कुमार, ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मौके से शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने का कर रहे प्रयास। पुलिस पदाधिकारियों की नहीं सुन रहे आक्रोशित ग्रामीण, कर रहे हत्यारों को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तारी की मांग। चुनावी रंजिश को लेकर हत्याकांड को अंजाम देने की जताई जा रही आशंका, पड़ताल में जुटी पुलिस।