डोरंडा में पूर्व विधायक ने किया यशोदा इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन, ज्ञान और संस्कार पर दिया जोर
रिपोर्टर: हरिहर वर्मा

धनवार प्रखंड के डोरंडा पुराना बस स्टेंड के पास सोमवार को यशोदा इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन गांडेय के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता जय प्रकाश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश वर्मा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल द्वारा सामूहिक रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि शिक्षा मनुष्य के लिए बहुत जरूरी है। शिक्षा से ही परिवार, समाज व देश की उन्नति हो सकती है। कहा कि विद्यालय तो बहुत है पर ज्ञान और संस्कार दोनों मिले वैसे विद्यालय की जरूरत है।
उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश वर्मा तथा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने भी शिक्षा के प्रति प्रकाश डालते हुए कहा कि आज शिक्षा के स्तर में ह्रास हुआ है। कहा कि निजी विद्यालयों में ज्ञान नही रटन्त विद्या दी जाती है जो परीक्षाओं में काम आता है पर जरूरत है बच्चों को ज्ञान की प्राप्ति हो जो जीवन भर काम आ सके। कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चे पढ़लिखकर काबिल बनेंगे तभी समाज और हमारा देश विकास की ओर अग्रसर होगा। शिक्षा से ही समाज में फैल रही कुरुतियाँ भी दूर हो सकती है। वही विद्यालय के डॉयरेक्टर सुधीर कुशवाहा ने कहा कि ज्ञान से ही विज्ञान का निर्माण हुआ है और हम ज्ञान- विज्ञान के उच्च कोटी की शिक्षा देने के उद्देश्य से विद्यालय का आधार शिला रखें है।