
झारखंड- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तीन बार पोड़ैयाहाट विधानसभा के विधायक रहे प्रशांत कुमार के तेरहवीं पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि ,उन्हें बताया संताल का बड़ा चेहरा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज गोड्डा पहुंचे। उसके पूर्व पोड़ैयाहाट में दिवंगत पूर्व विधायक प्रशांत कुमार के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
वही पोड़ैयाहाट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ता ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। एवं पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने एक रजिस्टर में अपना संदेश भी लिख कर दिया। रघुवर दास ने स्वर्गीय प्रशांत कुमार को पूरे संथाल परगना क्षेत्र के राजनीति का एक बड़ा चेहरा बताया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पीढ़ियां उनसे प्रेरणा लेती रहेंगी।