
आज रविवार प्रातः गिरिडीह सदर प्रखंड के परसाटांड़ गांव में आगामी दो मई से शुभारंभ होने वाली श्री श्री 108रुद्र महायज्ञ के निमित धर्म ध्वज यज्ञ क्षैत्र में स्थापित किया गया। ध्वज स्थापित करने के साथ साथ यज्ञ समिति परसाटांड़ ने सभी ग्रामीणों से मांसाहारी भोजन और शराब सेवन बंद करने और कराने में सहयोग की अपील की।
यज्ञ समिति द्वारा जानकारी दी गई की यज्ञ के दौरान शिव पार्वती, मां मनशा, विश्वकर्मा भगवान, राधा कृष्ण, मां तारा, शनिदेव एवं हनुमान मंदिर में स्थापित मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा स्थापित कि जायेगी। दो मई को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, पूरे नगर भ्रमण के बाद यज्ञ स्थल पर कलश स्थापना करने के पश्चात संध्या से प्रवचन, रासलीला और प्रशाद वितरण कार्यक्रम आठ मई को भव्य भंडारा के साथ समाप्त होगी। यज्ञ को यज्ञाचार्य नरोतम दास द्वारा संपन्न किया जाना है। कथावाचक केरूप में परसमणि जी महाराज और कथावाचिका साध्वी विजयालक्ष्मी जी उपस्थित रहेगी।