
पलामू के मेदिनीनगर में रविवार की सुबह एक बहुत बड़ी दुर्घटना सामने आयी है।कचहरी चौक के पास अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने एक साइकिल पर सवार बच्चे को जोरो की टक्कर मार दी। इसमें मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। घटना से लोग काफी आक्रोश में दिखाई दिए और रास्ता जाम कर दिया। बच्चा साइकिल से मॉर्निंग वॉक पर निकला था।बच्चे की पहचान 12 वर्षीय वैभव सिंघानिया के रूप में हुई है। बच्चे के पिता सागर सिंघानिया की मौत पिछले साल हो गई थी।वैभव अपने छोटे भाई और मां के साथ घूम रहा था। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े छह बजे अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया।
बताया जा रहा है कि शहर के रेड़मा में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी काफी तेज रफ्तार से जा रही थी। इसी दौरान कचहरी चौक पर वाहन ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर बैरिकेटिंग कर रास्ते को बंद कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एसडीपीओ सुरजीत कुमार,थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण महथा ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर शहर थाना पहुंच गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद जाम खत्म हुआ। उपायुक्त शशि रंजन ने आश्वासन दिया कि बच्चे की मां की नौकरी और मुआवजे पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। लोगों का कहना थाा कि हादसा गाड़ी चालक की गलती से हुआ है। लिहाजा पुलिस को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। बच्चे का शव सड़क पर पड़ा थाा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की लेकिन लोग नाराज हो गए।