GIRIDIHJHARKHAND

दमगी में शार्ट सर्किट से लगी आग, बेटी की शादी के लिए खरीदे सामान भी जल गए

जमुआ थाना क्षेत्र मेंढ़ोंचोरखो पंचायत की दमगी गांव के दो किसान की खपरैलनुमा मकान में सोमवार की देर रात 12 बजे के आस पास में शॉर्ट सर्किट से आग लगने 2 घर जलकर राख हो गया है। जिसमे बहादुर राणा, एवं सीतो राणा ,पिता महाबीर राणा की घर शामिल है.दोनों की घर मे रखा खाद्द सामग्री के साथ साथ आधा दर्जन पालतू मवेशी जिसमे बकरी 5 गाय का बच्चा एक के अलावा तीन बिल्लीके के बच्चे भी जलकर राख हो गए है.साथ ही गैस चूल्हा 16 कुर्सी, 10 हजार नगद रुपये के अलावें अन्य कीमती सामान आग ने अपने चपेट ले लिया जो जलकर खाक हो गया है.

इस सबंध में बहादुर राणा की पत्नी द्रोपदी देवी ने बताया कि मेरी बेटी का शादी आगामी 27 अप्रैल को होनी है. इसकी तैयारी के लिए शादी हेतु कपड़ा जेवर, कुर्सी लाईट पंखा आदि खरीदकर घर मे रखा हुआ था.कल ही मेरा एक अन्य रिस्तेदार में 10 हजार नगद रुपये लाकर दिया था जो बक्सा में रखें हुए थे. कहा कि शादी कार्यक्रम के लिए दो बकरा रखें हुए थे .कहा कि हम सभी परिवार दूसरे कमरा में सोयी थी .घर के बगल एक पड़ोसी ने हल्ला की आपके घर मे आग की लहर उठ रही है जल्दी घर से निकलो हो हल्ला सुनकर जब हम सभी सदस्य घर से आनन फानन में निकली तो देखें कि पूरा घर मे आग दौड़ रहीं है .किसी तरह से ग्रामीण कासिम मियां, समीम मियां, मो कलीम मो अहमद हूसैन, उमेश राणा, बासुदेव महतो, प्रभु वर्मा,आदि दौड़कर आये और आग बुझाने की काम किया।

दूसरे घर की मालिक सीतो राणा ने बताया कि मेरे घर मे आग लगने से एक गया कि बच्चा तीन बिल्ली का बच्चा जलकर मर गई एवं घर मे रखें सामान जो लगभग एक लाख 42 हजार रुपये की संपति स्वाहा हो गया हम गरीब परिवार से आते है. अभी रहने का घर नही है 27 अप्रैल की भतीजी का शादी है मेहमान को रखने के लिए मकान नहीं बचा है. आग लगी का घटना सुनकर स्थानीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विष्णुनारायण वर्मा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंत्री मनोज हाजरा उप ग्राम प्रधान जगदीश महतो ने पीड़िता को सरकार से मिलने वाली सुविधा दिलाने का भरोसा दिलाया

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!