GIRIDIHJHARKHAND

गैस सिलिंडर फटने से लगी आग दो दूकान जलकर हुई राख

रिपोर्टर_बजरंगी महतो

गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह गाजी नगर मुहल्ले में हाजी मंजूर के किराना दुकान में बुधवार शाम गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से दो दुकानें जलकर राख हो गई और तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि हाजी मंजूर अपने किराने की दूकान में गैस रिफलिंग का कारोबार करता है। संभवतः गैस रिफलिंग के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हुई।

देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी, थोड़ी देर के लिए अफरा तरी मच गई। घटना की सूचना पाकर डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी और मुफसिल थाना प्रभारी विनय राम सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और अग्निशामक विभाग को सुचना दी। मौके पर पहुंचे अग्निशामक दस्ते ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक दो दुकानें जलकर राख हो चुकी थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!