
गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह गाजी नगर मुहल्ले में हाजी मंजूर के किराना दुकान में बुधवार शाम गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से दो दुकानें जलकर राख हो गई और तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि हाजी मंजूर अपने किराने की दूकान में गैस रिफलिंग का कारोबार करता है। संभवतः गैस रिफलिंग के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हुई।
देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी, थोड़ी देर के लिए अफरा तरी मच गई। घटना की सूचना पाकर डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी और मुफसिल थाना प्रभारी विनय राम सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और अग्निशामक विभाग को सुचना दी। मौके पर पहुंचे अग्निशामक दस्ते ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक दो दुकानें जलकर राख हो चुकी थी।