JHARKHAND

इचाक प्रखंड पूर्वी भाग सं.10 से जिला परिषद प्रत्यासी के लिए महिला उम्मीदवार अंजू देवी को मिल रहा जनसमर्थन

रिपोर्टर सुनील शर्मा

इचाक | जिला परिषद पद के लिए मनाई गांव के निवासी समाजसेवी अंजू देवी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद पद के लिये में अपनी सुनिश्चित विजय की दावेदारी पेश की है। जिला परिषद प्रत्याशी अंजू देवी चुनाव चिन्ह टेम्पू छाप होने के बाद घर घर घुम कर समर्थन माँग रहें है। टेम्पू छाप पर मुहर लगाकर विजयी दिलाने की बात कह रही हैं।उन्होंने जिला परिषद एवं इचाक के लिए उन्होंने कोरोना काल के समय मे आशहाया लोगों के लिए खाने की ब्यावस्था कराएँ थे। जिन्हें गाड़ी की ज़रूरत थी उन्हें गाड़ी से मदद पहुँचाया। लोगों के विवादों जैसे कि घर , ज़मीन एवं आपसी विवादों को शांतिपूर्ण तरीक़े से सुलझाया। कई अनाथ लोगों को गोद लिया। ज़रूरत मंद बच्चों को शिक्षा में सहयोग दिया।

रोड, इंदिरा आवास, विधवा एवं वृद्धा पेंशन जिनका नहीं हो रहा था उनको दिलाया एवं जिनका रुका हुआ था उनका कार्य शुरू कराई उन्होंने हमेशा जनता के बीच रहकर जनता की आवाज सुनी! जनसम्पर्क के दौरान जनता को यह विशवास दिलाने का प्रयास किये हैं कि नियमित जनता दरबार लगाकर जनता के समस्याओं का समाधान करेंगे! वृद्ध, बुजुर्गो ,गरीबो और असहायों को सहारा देने का प्रयास करेंगे! गरीब बेटियों की शादी के लिए सरकार द्वारा लागू योजनाओ का लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे! बेटियों की पढ़ाई और समाज में उनके भागीदारी को शुनश्चित करना।

समाज के हर एक अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिये दृढसंकल्पित। मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क बिजली और पानी को शुनश्चित करने का प्रयास करेंगे। पुलिसिया एवं प्रशासनिक करवाई से पीड़ित निर्दोष को इंसाफ दिलाने का प्रयास करेंगे! शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार पूर्ण रूप से करेंगे। बेराजगार एवं श्रमिकों को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य करेंगे। न गुंडाराज ,न भ्रस्टाचार ,केवल जनता की आवाज को कानून तक पहुँचाने का काम करेंगे

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!