डिस्कवरी पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मनाया गया विदाई समारोह

डिस्कवरी पब्लिक स्कूल मिर्जागंज में एक विदाई समारोह का आयोजन कर कक्षा दशम के सत्र 2021- 22 के छात्र एवम छात्रों को विदाई दिया गया। विदाई का आगाज़ सामूहिक रूप से दशम के छात्र एवम छात्रा को चैयरमेन नवीन साव, निदेशक राकेश कुमार प्राचार्य देवाशीष कर एवम सभी शिक्षकगण ने केक काटकर किया । समाहरोह को संबोधित करते हुए चैयरमेन नवीन साव ने कहा कि यह विदाई उच्च शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने की और परचम लहराने की है 8 वर्षों के छात्रों के साथ का बीते सफर को स्मरण को व्यक्त करते उनके कोमलहृदय द्रवित हो उठा।
इधर निदेशक राकेश साव का भी बच्चों के साथ उनके शुरुआती कक्षा से कक्षा दशम तक के सफर को अपने शब्दों में व्यक्त करते करते उनका गला रुंधने लगा उन्होंने कहा कि मेरा विद्यालय परिवार हमेशा अपने छात्रों के साथ है भले वे कहीं भी शिक्षा प्राप्त करे और मेरा आशीर्वाद और स्नेह उनके परछाई की तरह साथ है, इधर छात्रों ने भी अपने बिताये समय को मंच से साझा कर कल्पित हो उठे।